एमपी का नेता कौन?

July 10 2017


अब बात मध्य प्रदेश की करते हैं। यहां इस गुप्त सर्वे में पार्टी के चार कद्दावर नेताओं की मौजूदगी दर्ज थी-कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और कांतिलाल भूरिया। मध्य प्रदेश से आए नतीजे वाकई चौंकाने वाले थे, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ में लगभग बराबर का मुकाबला रहा। तीसरे नंबर पर भूरिया रहे तो आश्चर्यजनक रूप से चौथे नंबर पर दिग्विजय सिंह। पार्टी व जनता की राय भी काफी मिलती-जुलती रही। पर मध्य प्रदेश के नतीजे इस मामले में चौंकाने वाले रहे कि लगभग 14 फीसदी पार्टी कार्यकर्ताओं ने और 30 फीसदी जनता ने इन चारों नेताओं से अलग नाम लिए। पार्टी में एक राय यह भी उभरकर सामने आई कि हालिया दिनों में दिग्विजय सिंह ने अपनी इमेज का कबाड़ा कर लिया है, कमलनाथ की छवि एक उद्योगपति की है, तो ज्योतिरादित्य तो घोषित तौर महाराज हैं। ले देकर कांतिलाल भूरिया बचते हैं जिनकी छवि एक आदिवासी नेता की है और मध्य प्रदेश में तकरीबन 30 फीसदी आदिवासी वोटर हैं, पर भूरिया की दिक्कत है कि वे लोगों के बीच भी कम ही जाते हैं और चुनाव प्रचार भी बहुत ज्यादा नहीं करते हैं। सो, राहुल ने भूरिया को जनता के बीच थोड़े और एक्टिव होने की सलाह दी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!