रामलाल की जगह कौन?

March 12 2018


दत्तात्रेय होसबोले अब संघ और भाजपा के तारतम्य को बेहतर बनाने में जुट गए हैं, पर इसमें पेंचोखम बस एक ही है कि होसबोले की पटरी भाजपा में अगर किसी से सबसे ज्यादा बैठती है तो वे स्वयं नरेंद्र मोदी हैं। मोदी के पक्ष में संघ के अंदर होसबोले नए तर्क गढ़ते हैं और हमेशा से उन्हें फ्री-हेंड देने की वकालत करते हैं। अब भाजपा व संघ के रिश्तों में बेहद अहम भूमिका निभाने वाले संगठन महामंत्री रामलाल के भाग्य का फैसला भी शीघ्र होने वाला है। रामलाल की जगह लेने के लिए होसबोले एक युवा चेहरे सुनील अंबेकर को आगे करना चाहते हैं, जो संघ की ओर से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद के राष्ट्रीय संगठन सचिव हैं। संघ भाजपा के युवा मोर्चे को भी बस एक दिखावटी संगठन मानता हैं, जिसके बारे में संघ की धारणा है कि युवा मोर्चा महज़ एक सजावटी संगठन है, जमीनी स्तर पर इसका कोई खास असर नहीं है, छात्रों और युवाओं के बीच तो सबसे ज्यादा कार्य एबीवीपी ही करता है, ऐसे में भाजपा की ओर से एक विचार निकल कर सामने आया कि फिर क्यों नहीं युवा मोर्चा और एबीवीपी का मर्ज कर दिया जाए, पर संघ इस राय से इत्तफाक नहीं रखता है, उसकी सोच है युवा मोर्चा को अपना काम करना चाहिए और एबीवीपी को अपना।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!