अमरीका को नहीं प्यारे इमरान
पाकिस्तान में सेना संविधान के अंतर्गत तख्ता पलट चाहती है, मौजूदा सरकार वैसे भी वहां की आर्मी की पसंद की नहीं रही है। आर्मी इमरान खान को आगे कर रही है, उनकी सभाओं में भीड़ भी जुटा रही है, पर अमरीका को इमरान पसंद नहीं। मुशर्रफ भी 30 से पहले पाकिस्तान वापिस लौट सकते हैं। मुशर्रफ का मानना है कि चाहे जो हो जाए आर्मी उन्हें कभी जेल नहीं भेजेगी, वहीं रावलपिंडी में रहने देगी।