(English) No love for Imran from the US

January 24 2012


अमरीका को नहीं प्यारे इमरान
पाकिस्तान में सेना संविधान के अंतर्गत तख्ता पलट चाहती है, मौजूदा सरकार वैसे भी वहां की आर्मी की पसंद की नहीं रही है। आर्मी इमरान खान को आगे कर रही है, उनकी सभाओं में भीड़ भी जुटा रही है, पर अमरीका को इमरान पसंद नहीं। मुशर्रफ भी 30 से पहले पाकिस्तान वापिस लौट सकते हैं। मुशर्रफ का मानना है कि चाहे जो हो जाए आर्मी उन्हें कभी जेल नहीं भेजेगी, वहीं रावलपिंडी में रहने देगी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!