| आप में संदीप कुमारों की कमी नहीं |
|
September 04 2016 |
|
सीडी कांड में अपनी कुर्सी गंवा चुके संदीप कुमार के बचाव में कई चेहरे अवरतरित हुये हैं। इनमें से कुछ आप से हैं, कुछ सोशल मीडिया के धुरंधर खिलाड़ी, तो कुछ नामचीन पत्रकार, इनमें से कुछ का तर्क है कि यह सीडी 4-5 साल पुरानी है क्योंकि सीडी में कैद महिलाओं के साथ संदीप किंचित दुबले पतले नजर आ रहे हैं। आप नेता आशुतोष तो संदीप के बचाव में कुछ इस हद तक आक्रामक हो आये हैं कि उन्होंने गांधी-नेहरु को भी सवालों के घेरे में ला खड़ा किया। जो लोग आशुतोष की पत्रकारिता और और उनकी नयी नवेली राजनीति से वाकिफ हैं, उन्हें इसमें असहज कुछ नहीं लग रहा। पर आम आदमी पार्टी के कुछ उत्साही कार्यकर्ताओं ने अपनी पर्टी के कुछ अन्य संदीप कुमारों की पड़ताल शुरू कर दी है। यूपी के एक उत्साही युवा नेता जो आप की ओर से कई राज्यों में बकायदा चुनाव की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं, उनको लेकर सवाल उठने शुरू हो गये हैं। आप से जुड़े विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि इस नेता जी के फोन बिल को लेकर पार्टी परेशान है, कि इस जमाने में जबकि मोबाइल फोन के कॉल रेट्स इतने सस्ते हैं, नेताजी के बिल अब भी 40 से 50 हजार आ रहे हैं। कहते हैं जब इनके बिल डिटेल्स को खंगाला गया तो यह हैरान करने वाला था, गर्म खून वाले इस नेता जी ने रात-रात भर पेड नंबरों पर गर्म बातें की हैं। सो दिल थामकर रखिये आने वाले दिनों में आपको ऐसे कई और सीडी के भी दीदार हो सकते हैं। |
| Feedback |