नीतीश का महिला प्रेम

October 12 2015


नीतीश कुमार अपनी पीठ खुद थपथपाते रहे हैं कि उनकी पार्टी ने महिलाओं के आरक्षण के मुद्दे पर पूरा ख्याल रखा है और बिहार के निकाय और पंचायत चुनाव इसकी मिसाल हैं। लेकिन जब विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं की हिस्सेदारी की बात आती है तो नीतीश का एक विरोधाभासी रूप सामने आता है। 2014 के लोकसभा चुनाव में नीतीश ने जदयू की 39 सीटों में से सिर्फ 2 महिलाओं को टिकट दी थी। राज्यसभा की बात करें तो जदयू के कुल 12 सांसद हैं पर उनमें कोई महिला सांसद नहीं है ना ही कभी किसी महिला का नाम राज्यसभा की उम्मीदवारी के लिए आगे आया। 2010 विधानसभा चुनाव में जदयू ने अपने कुल 141 में से मात्र 16 महिला उम्मीदवारों को तीर थमाया था। इस बार 2015 में महागठबंधन यानी जदयू, राजद और कांग्रेस की ओर से मात्र 25 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, यानी महिलाओं को सिर्फ लालीपाप थमा रहे हैं नीतीश बाबू।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!