नीतीश की जान किस तोते में |
August 18 2017 |
सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार को एक बार फिर से भाजपा के करीब लाने में दो नीतीश करीबियों की अहम भूमिका थी, इनमें से एक नीतीश सरकार में मंत्री राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह थे, जिनके पास यकीनन नीतीश की कोई कमजोर नब्ज रही होगी। दूसरे शख्स नीतीश के आंख नाक कान माने जाने वाले एक आईएएस अधिकारी रामचंद्र प्रसाद सिंह हैं जो फिलवक्त राज्यसभा की शोभा बढ़ा रहे हैं। यह भी कहा जाता है कि दिल्ली में नीतीश के प्वाइंटमैन आरसीपी बाबू ही हैं, नीतीश जब भी दिल्ली आते हैं तो उनके ज्यादातर कार्यक्रम आरसीपी सिंह के यहां से ही तय होते हैं। सूत्र बताते हैं कि आरसीपी सिंह की कुछ कुंडली केंद्र सरकार व उसकी एजेंसियों के हाथ लग गई, भाजपा के कर्णधार जानते थे कि इस तोते की गर्दन कितनी मरोड़नी है कि नीतीश वश में आ जाएं। |
Feedback |