पीके के मेगा यूपी प्लॉन को नीतीश का फंड |
September 26 2016 |
राहुल गांधी के आंखों के तारे और कांग्रेस के नवअवतरित रणनीतिकार प्रशांत किशोर यूपी चुनाव का एक ’मेगा-प्लॉन’ लेकर राहुल गांधी के पास पहुंचे, इसका बजट कोई 72 करोड़ के आस पास बताया जाता है, फिर राहुल ने प्रशांत से कहा कि यह बजट बहुत ज्यादा है, इसे कम करें। सूत्र बताते हैं कि संशोधित बजट भी 32 करोड़ के करीब था। राहुल ने दो टूक अपने प्यारे को समझाया कि कांग्रेस इस वक्त पैसों की तंगी से जूझ रही है, मदद के लिए औद्योगिक घराने भी आगे नहीं आ रहे हैं, सो इस बजट को घटा कर 8-10 करोड़ कर दिया जाए। कहते हैं पीके ने अपने कैरियर के ’पीक’ पर एक नया दांव चला, उन्होंने राहुल से कहा कि उन्हें कांग्रेस से पैसे नहीं चाहिए, वे खुद ही पैसों की व्यवस्था कर लेंगे। पीके नीतीश से मिले और उन्हें समझाया कि 2019 के चुनाव में अगर उन्हें बतौर पीएम प्रोजेक्ट होना है तो इसमें कांग्रेस की एक महती भूमिका हो सकती है, उन्हें समर्थन देने की बाबत वे राहुल से सीधी बात कर लेंगे, चतुर सुजान नीतीश के भेजे में पीके का मेगा प्लॉन नई अंगड़ाईयां लेने लगा, कहते हैं बात बन गई, कांग्रेस का काम भी हो गया और पीके के लिए पैसों का जुगाड़ भी। बस बिचारे नीतीश को 2019 तक अपनी बारी का इंतजार करना होगा। |
Feedback |