मंत्रियों का नया साल देश में

December 26 2016


आम तौर पर विदेश में नया साल मनाने के शौकीन भगवा नेताओं को कहीं पहले पीएमओ से संदेशा आ पहुंचा कि केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों को नववर्ष का स्वागत सादगीपूर्ण माहौल में करना है। कहते हैं पीएमओ के इस फरमान के बाद कोई दर्जन भर मंत्रियों को अपनी विदेश यात्राएं कैंसिल करनी पड़ी। नितिन गडकरी जैसे दिग्गजों ने भी अपना मन व प्रोग्राम बदल लिया, गडकरी अब अपना नया साल नागपुर में मनाएंगे। उसी तरह अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी अपना नया साल गोवा में मना रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि 30 और 31 दिसंबर को उनके सौजन्य से नार्थ गोवा के पंजिम के ग्रैंड हयात होटल में एक शानदार पार्टी रखी गई है, इस पार्टी में कई हाई-प्रोफाइल मेहमान शामिल होने वाले हैं। बताया जाता है कि यह होटल उसी शाहिद बलवा का है जिनका नाम 2जी मामले में पहले ही उछल चुका है, और सबको मालूम है कि रोहतगी 2जी व कोल गेट मामले को कोर्ट के समक्ष रखते आए हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!