मोदी सरकार की रीत नई |
July 20 2015 |
मोदी सरकार जब से केंद्र में सत्तासीन हुई हैं, इस सरकार ने कई नई परिपाटियों के चलन को हवा दी है, ऐसे वक्त में जबकि भारत का अपने पड़ोसी राश्ट्रों के साथ सीमा विवाद नए पेंचोखम में उलझता जा रहा है, पिछले सप्ताह इस सीमा विवाद को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री के कहने पर ’क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी’ की मीटिंग बुलाई गई, आमतौर पर ऐसी बैठकें साऊथ ब्लाॅक में होती हैं, पर पिछले दिनों आहूत क्राइसिस मैनेजमेंट की यह मीटिंग नार्थ ब्लाॅक में रखी गई थी, इस मीटिंग की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे थे, इस बैठक में राश्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, बीएसएफ प्रमुख, रक्षा सचिव, विदेष सचिव की उपस्थिति देखी गई। इस पूरी बैठक पर अजित डोवल की छाप दिखाई दे रही थी, जो पीएमओ के सुर को प्रमुखता से सामने रख रहे थे। बैठक की समाप्ति के बाद मीडिया को ब्रीफ करने का जिम्मा प्रधानमंत्री के दुलारे विदेष सचिव एस.जयषंकर को सौंपा गया। यानी परंपराओं की बानगी पर एक नई कहानी कहने व लिखने में यकीन रखती है मोदी सरकार। |
Feedback |