नए अवतार में महामहिम |
June 19 2023 |
विपक्षी दलों ने भले ही नए संसद भवन का राष्ट्रपति द्वारा उद्घाटन न किए जाने को एक देशव्यापी मुद्दा बना दिया पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इन बातों से अनभिज्ञ जान पड़ती हैं। पिछले दिनों जब कंबोडिया के राजा एचएम नोरोडम सिहामोनि अपने 3 दिवसीय भारत दौरे पर यहां पधारे तो हमारी राष्ट्रपति एक नए अवतार में नज़र आईं। जब फोर्ट कोर्ट पर सलामी का मंजर होता है तो अमूमन इस काफिले में पीएम आगे चल रहे होते हैं ओर पीछे-पीछे राष्ट्रपति, पूर्ववर्ती कोविंद के जमाने से यह मंजर आम रहा है। पर इस दफे नजारा बदला हुआ था, इस दफे राष्ट्रपति आगे-आगे चल रही थीं जैसे ही कंबोडिया के राजा की वीआईपी गाड़ी आकर रूकी उनके स्वागत के लिए राष्ट्रपति सबसे आगे खड़ी थीं। राजा से खुब घुलमिल कर बातें कर रही थीं। जब फोटो ‘ाूट का वक्त मुकर्रर हुआ तो पीएम गेस्ट के राइट में खड़े नज़र आए। प्रोटोकाल के हिसाब से पीएम को लेफ्ट में होना चाहिए था, राष्ट्रपति ने पीएम से इशारों में लेफ्ट में खड़े होने का अनुरोध किया, पर पीएम ने हाथ उठाकर कह दिया कि ‘मैं यहीं राइट हूं।’ |
Feedback |