अपर्णा से नेताजी की मंत्रणा |
November 15 2014 |
मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्रवधु अपर्णा यादव के राग-मोदी की वजह से यादव परिवार में अंतर्कलह मच गई है। पिछले दिनों जिस तरह मुलायम के छोटे पुत्र प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा ने सार्वजनिक मंचों पर खुल कर मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े उससे यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश बेतरह भड़क गए और समझा जाता है कि इस बात की शिकायत उन्होंने अपने पिता से की। नेताजी ने अपर्णा को बुलाकर उन्हें समझाने की कोशिश की है, पर बदले में अपर्णा ने नेताजी से यह जानना चाहा कि आखिरकार इस बात की क्या वजह रही कि उन्होंने अपने द्वारा रिक्त की गई मैनपुरी सीट से प्रतीक की जगह तेज नारायण को तरजीह दी, जबकि प्रतीक ने उनसे कभी कुछ नहीं मांगा। समझा जाता है कि नेताजी ने अपर्णा को आश्वासन दिया है कि वे प्रतीक के राजनैतिक कैरियर के बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं और वक्त आने पर इसका खुलासा करेंगे। सनद रहे कि प्रतीक की पत्नी अपर्णा अपना कांम्पटीशन अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव से मानती हैं, डिंपल की तरह वह भी उत्तराखंड की रहने वाली हैं, एक पत्रकार की पुत्री हैं और उन्हें भी अपने साथ ढेर सारे लाव-लश्कर लेकर चलना पसंद है। |
Feedback |