अब नहीं लुभाता नक्सलवाद

May 17 2015


आईबी की एक हालिया रिपोर्ट में नक्सलवाद के घटते असर का संकेत मिलता है, सूत्र बताते हैं कि देश की इस प्रमुख खुफिया एजेंसी ने अभी अपनी एक संवेदनशील रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि कल्याणकारी और रोजगार परक सरकारी योजनाओं मसलन मनरेगा, ग्रामीण सड़क योजना के प्रभावी होने के बाद ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में कार्यरत नक्सल संगठनों में नईर् भत्तियां में तेजी से गिरावट आई है। इस बाबत एक प्रमुख माओवादी नेता गणपति ने भी स्वीकार किया है कि विगत दिनों में माओवादी संगठनों से जुड़े अतिवादी समूहों में आत्मसमर्पण करने की एक नई परंपरा का आगाज हुआ है, नक्सली संगठन भी अपनी ओर से यह पता लगाने में जुटे हैं कि क्या वाकई नक्सलवाद से लोगों खासकर आदिवासी लोगों का तेजी से मोहभंग हो रहा है? सच है, दुख की सघनता और मन की व्यग्रता जब कोई पता नहीं ढूंढ पाती है, तो नई रोशनी का दामन थाम लेती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!