अल्पसंख्यक मंत्रालय का शाकाहार |
February 26 2017 |
यूपी चुनाव के बीच मोदी सरकार के कुछ चतुर सुजान मंत्रिगण अपने व्यस्त चुनावी कार्यक्रमों से समय निकाल अपने मंत्रालय की लोकलुभावन योजनाओं को भी परवान चढ़ाने में जुटे हैं। इनमें से एक अल्पसंख्यक मंत्रालय के मुस्तैद मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी हैं। नई दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर इनके मंत्रालय ने ‘हुनर हाट’ का आयोजन किया है, इस हाट में न केवल देशभर के हुनरमंद कारीगरों का जमावड़ा लगा है, बल्कि इसमें हिंदुस्तान के अलग-अलग हिस्सों से पारंगत बावर्ची भी इकट्ठे हुए हैं। ‘हुनर हाट’ में अल्पसंख्यक कारीगर न केवल अपने हुनर का जलवा दिखा रहे हैं, वहीं देशभर से जमा हुए अल्पसंख्यक समुदाय के बावर्चियों ने तय किया है कि वे अपने व्यंजनों में पोर्क या बीफ का इस्तेमाल नहीं करेंगे। दो सप्ताह तक चलने वाले इस मेले के दौरान शुक्रवार को ‘महाशिवरात्रि’ का पर्व आ गया, तब बुधवार को नकवी ने इस हुनर हाट में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों से बात की और फिर तय हुआ कि महाशिवरात्रि के रोज यहां लगने वाले कोई दो दर्जन फूड स्टॉल केवल और केवल शाकाहारी भोजन परोसेंगे, इतना ही नहीं इस मौके पर व्रत के लिए ’स्पेशल व्रत थाली’ का भी प्रावधान रखा गया। नकवी की योजना इस ‘हुनर हाट’ को देश के अलग-अलग प्रांतों में लेकर जाने की है। इसके अलावा नकवी अपने मंत्रालय की ओर से दिल्ली के पुराना किला में शायरी व गज़लों का एक प्रोग्राम ’सदा-ए-सदभाव’ करने जा रहे हैं, इस प्रोग्राम के माध्यम से मंत्री जी सांप्रदायिक सदभाव की मिसाल पेश करना चाहते हैं। |
Feedback |