नमो ने राज को मनाया

February 16 2014


दोनों ठाकरे बंधुओं यानी उद्घव और राज के बीच भले ही युद्घ विराम नहीं हो पाया हो, पर सियासत के चतुर सुजान मोदी ने राज ठाकरे को इस बात के लिए राजी कर लिया है कि 2014 के आम चुनाव में राज की मनसे महाराष्टï्र लोस चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी, राज की नमो से पुरानी दोस्ती है और इसी दोस्ती का वास्ता देते हुए नमो ने भी राज से वादा किया है कि जब महाराष्टï्र विधानसभा चुनाव का वक़्त आएगा तो भाजपा भी खुलकर मनसे की मदद करेगी, उद्घव की नाराजगी की परवाह किए बगैर।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!