नजमा आपा की सक्रियता

January 19 2016


जैसे-जैसे केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की आहटें करीब आ रही है, 75 वर्ष की उम्र छूने वाले केंद्रीय मंत्रियों की धड़कनें बढ़ रही हैं। चूंकि यूपी में अगले साल चुनाव होने हैं, सो इस बात की संभावना कम दिख रही है कि यूपी के एक बड़े ब्राह्मण फेस कलराज मिश्र को मंत्रिमंडल से बाहर कर भाजपा यूपी में अपने ब्राह्मण वोटरों को नाराज़ करने का जोखिम उठाएगी। रह गई बात नजमा आपा की तो इन दिनों उन्हें 8-10 घंटे मंत्रालय में काम करते देखा जा सकता है। और वे अपने विभाग के सेक्रेटरी को बकायदा इस बात का ब्रीफ करती हैं कि उनके मंत्रालय की प्रो-एक्टिव इमेज की खबर पीएमओ तक जरूर पहुंचनी चाहिए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!