बहुमुखी प्रतिभा के धनी देव

March 26 2018


शून्य से शिखर तक की ऐसी ही एक यात्रा त्रिपुरा के नए नवेले भगवा चिराग और वहां के मुख्यमंत्री विप्लब देब की भी है, जो त्रिपुरा से दिल्ली अपनी पढ़ाई के सिलसिले में आए थे। यहां दिल्ली में उनकी मुलाकात सतना से भाजपा के सांसद गणेश सिंह से होती है, गणेश सिंह को मृदुभाषी और मल्टी टैलेंटेड विप्लब इतने भाए कि इस भाजपा नेता ने इन्हें अपने सहायक के तौर पर नियुक्त कर लिया। जिक्र पहले हो चुका है कि विप्लब की प्रतिभा के अनेक आयाम थे जिसमें उनका एक कुशल ड्राइवर होना भी शामिल था सो वे न सिर्फ सांसद महोदय की गाड़ी ड्राईव किया करते थे बल्कि उनकी उद्दात राजनैतिक महत्त्वाकांक्षाओं को भी एक नई दिशा देते रहे, विप्लब ने दिल्ली में अपना एक कोर ग्रुप तैयार किया था, इस ग्रुप से कई मंझे पत्रकार, शिक्षाविद् आदि जुड़े थे जिनका काम सांसद महोदय के लिए संसद में पूछे जाने वाले सवालों को तय करना था। सनद रहे कि गणेश सिंह तीन टर्म से मध्य प्रदेश के सतना से भाजपा के मौजूदा सांसद हैं। इसके बाद विप्लब संघ विचारक और मोदी करीबी सुनील देवधर के संपर्क में आए और देवधर ने विप्लब को त्रिपुरा में भगवा जमीन तैयार करने की मुहिम में अपने साथ ले लिया और यहीं से विप्लब का सितारा नई बुलंदियों की ओर अग्रसर हो चला।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!