मुलायम का मामला खुलेगा |
January 11 2015 |
भारतीय राजनीति में शुचिता और स्वच्छता का नया राग अलाप कर मोदी ने जन मानस के बीच भले ही अपनी एक खास स्वीकार्यता बना ली हो, पर कई क्षेत्रीय सूरमाओं के लिए ‘मोदी के अच्छे दिन’ में कुछ बुरी खबरों के छौंक लग गए हैं, मसलन जे.जयललिता, मायावती, ममता, करुणानिधि, लालू के बाद अब मुलायम सिंह भी इसकी चपेट में आने वाले हैं। पिछले महीने मुलायम सिंह के आय से अधिक संपत्ति के मामले में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस दत्तू ने एक रिमार्क दिया है जो इस पूरे केस को एक नया मोड़ दे सकता है। दरअसल, मुलायम के आय से अधिक संपत्ति के मामले में तत्कालीन सीबीआई प्रमुख रंजीत सिन्हा ने एक ‘क्लोजर रिपोर्ट’ सौंपी थी जिसे चीफ जस्टिस ने ‘नल ऑर वॉयड’ करार दिया है, चुनांचे इस मामले में प्रतिवेदी विश्वनाथ चतुर्वेदी कोर्ट में एक रिव्यू पिटीशन डालने का इरादा रखते हैं, यानी मुलायम के लिए आने वाले दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं। |
Feedback |