मंत्री साहिबा बनाम जनरल की जंग

April 11 2016


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने संघ के एजेंडे को भले अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना रखा हो, पर शिक्षा क्षेत्र में इस पर काफी प्रतिक्रियाएं भी देखी जा सकती हैं। सूत्र बताते हैं कि देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर और मंत्री साहिबा के बीच जब तनातनी काफी बढ़ गई तो 26 के 26 उप कुलपतियों ने एक तरह से उनकी मीटिंग का बहिष्कार कर दिया और अपनी जगह विभागाध्यक्ष या अन्य किसी को दिल्ली भेज दिया। मंत्री साहिबा ने तो बस दो उप कुलपतियों के इस्तीफे मांगे थे। मंत्री साहिबा अब जोन के हिसाब से मीटिंग बुला रही हैं, पर उसमें भी वाइस चांसलर खुद न आकर अपनी जगह किसी और को भेज दे रहे हैं। पिछले दिनों स्मृति और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीसी जनरल जमीरूद्दीन शाह के बीच अनबन की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनती रही। सूत्र बताते हैं कि जनरल शाह मंत्री साहिबा से मिलने का समय मांगे बगैर, फूलों का गुलदस्ता लिए अपनी पत्नी के साथ उनसे मिलने जा पहुंचे, यह बात मंत्री साहिबा को बेहद नागवार गुजरी और कहते हैं कि किसी बात पर उन्होंने जनरल षाह को डपट दिया। जनरल आंखों में आंसू लिए बाहर आकर कहते दिखे कि उन्होंने 40 साल तक देश की सेवा की है, सो उन्हें यह गवारा नहीं कि उनकी बेटी की उम्र की एक महिला सबके सामने उनसे इस लहज़े में बात करें। सो, आज कल मंत्री महोदया भी वीसी से अलग-अलग मिलना पसंद कर रही हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!