…और अंत में |
February 04 2015 |
जब पिछले दिनों भाजपा की सीएम पद की उम्मीदवार किरण बेदी पूर्वी दिल्ली में एक रोड-शो कर रही थीं, तो बेदी से मिलने के बाद एक 3-4 साल के बच्चे ने अपने पिता से बेहद मासूमियत से पूछ लिया-‘पापा, यह मिस्टर बेदी हैं या मिसेज बेदी?’ सूत्र बताते हैं कि बच्चे की इस बात का इस पूर्व पुलिस अधिकारी ने बेहद बुरा माना और उन्होंने बच्चे के पिता को कथित तौर पर डपटते हुए कहा-‘आप अपने बच्चे को कुछ तमीज क्यों नहीं सिखाते?’ |
Feedback |