‘आप’ जैसे आंदोलन दुनिया भर में

December 28 2013


दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर रामलीला मैदान में शपथ लेकर आम आदमी पार्टी के अरविन्द केजरीवाल ने भारतीय राजनीति में बदलाव की नई इबारत लिखी है, अन्ना और ‘आप’ का आंदोलन भले ही हिंदुस्तानी मिज़ाज के लिए नया हो पर दुनिया भर में यह फेरबदल की बयार कहीं पहले से बह रही है। 2009 के साल में इटली के एक ब्लॉगर, कॉमेडियन और आंदोलनकर्मी बेप ग्रिलो ने डायरेक्ट और पार्टिसिपेटरी डिमोक्रेसी की बात कर वहां एक बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया था, आज ‘आप’ यही सहभागिता वाले डायरेक्ट जनतंत्र की बात कर रही है। इज़राइल जैसे प्रगतिशील मुल्क में एक टीवी एंकर येएर लेपिड ने एक वर्ष पूर्व सनï् 2012 में व्यवस्था के विरूद्घ जंग के लिए एक नई पार्टी का गठन किया, इस पार्टी से भी ज्यादातर सिविल सोसाइटी के लोग जुड़े हैं। अमरीका में ऐसी पार्टी व बदलाव की यह आहट नई नहीं है वहां ‘टी पार्टी मूववेंट’ पहले से चल रहा है, भारत के लोगों की जनआंकाक्षाओं को मूत्र्त रूप देने में ‘आप’ का प्रयास भी इसी दिशा में उठाया गया एक कदम लगता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!