…और अंत में

August 23 2015


कालांतर में कई सरकारों को खून के आंसू रूला चुका प्याज अब मोदी सरकार की आंखों का कांटा बन गया है, सोषल मीडिया पर नरेंद्र मोदी व स्मृति ईरानी के वे ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जो उन्होंने केंद्र में यूपीए षासनकाल के दौरान किए थे, दिसंबर 2014 में स्मृति ने ट्वीट किया-’ इंकम टैक्स डिपार्टमेंट इज किपिंग ए वाॅच आॅन आॅल हाई वैल्यूज ट्रांजेक्षंस, डोंट बाॅय अॅनियन’ (आयकर विभाग की नज़र आपकी हर बड़े खरीद पर है, सो प्याज मत खरीदिए) तो वहीं नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए अक्तूबर 2013 में ट्वीट किया था-’अॅनियंस आर प्रोड्यूस्ड मोस्टली इन कांग्रेस रूल्ड स्टेट्स, देन व्इाई इज द् प्राइस राइजिंग? डोंट दे अंसर? (प्याज की ज्यादातर पैदावर कांग्रेस षासित राज्यों में है, सो इतनी महंगाई क्यों? क्या कोई बताएगा?)। अब क्या कोई बताएगा 13 राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, और प्याज के दाम सौ का आंकड़ा छूने को तैयार है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!