मोहल्ला क्लीनिक व दिल्ली की राजनीति

December 15 2015


’मोहल्ला राजनीति’ से सियासत की सीढि़यां चढ़े अरविन्द केजरीवाल दिल्ली की जनता की अपेक्षाओं को लेकर खासे चैकस जान पड़ते हैं। उन्हें नौकरशाही, अपने मंत्रियों के साथ अपनी ही पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं पर नज़र रखनी पड़ रही है। सूत्र बताते हैं कि केजरीवाल को जैसे ही सूचना मिली की जल बोर्ड में एक टेंडर दिलवाने के नाम पर उनकी पार्टी के एक लोकप्रिय नेता ने मुंबई के एक बिजनेस हाउस से दो करोड़ रूपए पकड़ लिए हैं तो उन्होंने आगे बढ़कर खुद ही यह टेंडर कैंसिल करवा दिया। इन दिनों रेवेन्यू सर्विस के एक अधिकारी सुकेश कुमार जैन मुख्यमंत्री के आंखों के तारा बने हुए हैं, वे न सिर्फ मुख्यमंत्री के ओएसडी हैं, अपितु पाॅवर डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी भी हैं और उनके पास सचिव व डायरेक्टर विजिलेंस की अहम जिम्मेदारियां भी है। और सबसे खास बात तो यह कि यह अधिकारी मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ काम कर चुके हैं और इनकी अच्छी दोस्ती भी है। केजरीवाल इन दिनों अपना सारा ध्यान मोहल्ला क्लीनिक पर फोकस कर रहे हैं, 65 स्क्वाॅयर मीटर जगह में बने इन मोहल्ला क्लीनिक में लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी, उन्हें यहां दवाईयां भी मुफ्त मिलेगी, और एक मोहल्ला क्लीनिक में प्रतिदिन 250 से ज्यादा मरीजों का इलाज भी मुमकिन है, दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में पहले-मोहल्ला क्लीनिक ने काम करना भी शुरू कर दिया है, केजरीवाल की योजना दिल्ली में ऐसे 1000 मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने की है। यानी आप के वोटरों पर मुहर लगाने की चाक-चैबंद तैयारियां अभी से शुरू हो गई है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!