मोदी का यूएस ट्रिप

September 21 2014


नरेंद्र मोदी अपने पांच दिवसीय अमरीका यात्रा पर एक राष्ट्राध्यक्ष से कहीं ज्यादा एक कंपनी के सीईओ के अवतार में नज़र आ सकते हैं। 26-30 सितंबर के मध्य हो रही अपनी यात्रा में मोदी अमरीका की पांच बड़ी कंपनियों के प्रमुख से मिल रहे हैं, जिनकी कंपनी का कारोबार 500 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है। 29 सितंबर को व्हाईट हाउस में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा उनके सम्मान में एक डिनर देंगे, जहां कई द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता होगी। 26 को मोदी यूएन जरनल असेंबली में बोलेंगे, 28 सितंबर को मेडिसन स्क्वेर गार्डेन्स में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे, इस काम को अंजाम देने में मोदी के खासमखास भरतलाल व पार्टी महासचिव राम माधव एक सप्ताह से जुटे हैं। 29 सितंबर को ही मोदी बिल और हिलेरी क्लिंटन और साउथ कैरोलिना की गवर्नर निकी रंधावा हेले से मिल रहे हैं, इसके अलावा वे बोईंग के चैयरमैन जेम्समेकनरे, जीई के चैयरमैन जेफरी इमेल्ट, आईबीएम के वर्जिनिया रोमेटी, ब्लैक रॉक के चैयरमैन लॉरेंस फिंक और गोल्डमैन सेच के चैयरमैन लॉयड फिंक से मिल रहे हैं। इसके अलावा मास्टर कार्ड, पेप्सी, एबॉट फार्मा आदि के उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात कर रहे हैं, सितंबर 30 को अमरीकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन और सेक्रेटरी ऑफ स्टेट जॉन केरी भारतीय प्रधानमंत्री के सम्मान में एक लंच दे रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!