मोदी का ओबीसी कार्ड

August 02 2015


यह मानसून सत्र के पहले हफ्ते की बात है, सुशमा और षिवराज के इस्तीफे को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामे का माहौल था, इस भारी षोरगुल के बीच सदन की कार्यवाही बाधित थी, राज्यसभा में जब स्वयं प्रधानमंत्री मोदी विपक्षी बेंचों की तरफ बढ़े जहां विपक्षी सदस्य ’व्यापम’ घोटाले को लेकर हाथ में ’प्ले कार्ड’ लेकर नारे लगा रहे थे, तो मोदी ने देखा कि उस नारे लगाते सांसदों की भीड़ में आंध्र के कांग्रेसी नेता और राज्यसभा सांसद हनुमंत राव भी षामिल हैं, जो षिवराज सिंह चैहान की इस्तीफे की मांग करने वाली एक तख्ती हवा में लहरा रहे हैं, पीएम एक पल को हनुमंत राव के आगे ठहरे और बस इतना कहा-’आप भी’ सकपका कर रह गए राव। सनद रहे कि इससे चंद रोज पहले ही राव पीएम आवास जाकर मोदी का सम्मान कर आए थे कि उनके रूप में देष को इतने बड़े कद का पिछड़े वर्ग का नेता मिला है। वैसे भी राव ने ओबीसी सांसदों की एक काॅआर्डिनेषन कमेटी गठित कर रखी है, जिसके प्रमुख वे स्वयं है। इत्तफाक की बात है कि षिवराज सिंह चैहान भी एक पिछड़े वर्ग के नेता के तौर पर जाने जाते हैं। सो इतना तो राव समझ ही गए थे कि चतुर सुजान मोदी का वह ’आष्चर्य’ नहीं एक उलाहना था कि वे एक ओबीसी मुख्यमंत्री का इस्तीफा कैसे मांग सकते हैं।

 
Feedback
 
  1. Indeevar Says:

    Sir, hanumanth Rao is from Telangana.

Download
GossipGuru App
Now!!