मोदी का मीडिया मैनेजमेंट

April 26 2015


मोदी विरोध की अलख जगाने वाले देश के एक सबसे बड़े मीडिया समूह के मालिक प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे, इनके ‘नेशन वांट्स टू नो’ खटराग अलापने वाले चैनल प्रमुख का कार्यकाल इस नवंबर में रिन्यू होना है, सूत्र बताते हैं कि इन देसी मीडिया मुगल से मोदी ने निहायत साफगोई और तल्खी से कहा कि आपका चैनल और प्रकाशन समूह मेरी सरकार की इमेज प्रो-पूंजीवादी प्रोजेक्ट कर रहा है, यह कोई अच्छी बात नहीं है, आपको तो मालूम है कि मेरा एप्रोच हमेशा से ‘प्रो-पीपल’ रहा है। देसी मीडिया मुगलों ने प्रधानमंत्री के समक्ष हाथियार डालते हुए कहा- ‘हम अपने न्यूज चैनल या अखबार में अपना रोजाना हस्तक्षेप नहीं रखते हैं, बेहतर यह रहेगा कि आप हमारे न्यूज चैनल व अखबार में सीनियर पोजिशन के लिए अपने कुछ लोग सजेस्ट कर दीजिए जो सरकार का नजरिया ठीक से सामने रख सके, हम उन्हें नौकरी पर रख लेंगे।’ प्रस्ताव अच्छा था, अब यह आकार लेने लगा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!