मोदी का ‘लोंग कोट’ 12 लाख का?

May 09 2015


शब्दों को अभिव्यक्ति के सर्वोत्तम हथियार के मानिंद इस्तेमाल करना उनसे बेहतर कौन जान सका है, चुनांचे उनके महंगे कपड़ों को लेकर जब देश भर में आलोचनाओं का माहौल बना, तो चतुर सुजान मोदी ने ज्ञान दिया कि ‘उनके अंदर ‘डिजाइनर सेंस’ भगवान प्रदत है’ इस दफे वे जब जर्मनी, फ्रांस व कनाडा की यात्रा पर गए, तो पेरिस पहुंच कर उन्हें आत्मज्ञान हुआ कि बर्लिन और ओटावा(कनाडा) में ज्यादा ठंड झेलनी पड़ सकती है। आनन-फानन में उनके एक मुंहलगे उद्योगपति मित्र को यह जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे प्रधानमंत्री के लिए गर्म कपड़ों का प्रबंध करे। सूत्र बताते हैं कि पीएम के डिजाइनर टेस्ट को मद्देनजर रखते हुए पेरिस स्थित एक प्रमुख इटेलियन डिजाइनर लोरनो पियेना (Lorno Piana) के एवेन्यू मोंटेगनी (Avenue Montaigne)स्थित स्टोर से कोई एक दर्जन सूट और लोंग सूट उनको दिखाने के लिए उनके होटल प्लाजा ऐथिना में लाया गया। इन कपड़ों की कीमत 4 हजार से लेकर 20 हजार यूरो के बीच थी। प्रधानमंत्री को स्कार्फ के साथ जो लोंग कोट पसंद आया, भारतीय मुद्रा में उसकी कीमत कोई 12 लाख रुपए बताई जाती है। बाद में प्रधानमंत्री ने इस लोंग कोट को बड़े शौक से बर्लिन और कनाडा की यात्राओं में पहना और पूरी दुनिया में उनकी पसंद की वाहवाही हुई। सच है भारत में लोकतंत्र एक ऐसा प्रहर है जहां सूरज के डूबने और उगने की कोई आवाज नहीं होती।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!