मोदी की इजराइल यात्रा तीसरी बार खटाई में

September 27 2015


प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित इजराइल यात्रा तीसरी बार टल गई है। इस बात से इजराइल सरकार भी हैरानी में है क्योंकि एनडीए षासनकाल की शुरुआत से ही इजराइल भारत को अपना स्वाभाविक मित्र मानने लगा था। इसी परिप्रेक्ष्य में भारत व इजराइल के बीच कई महत्त्वपूर्ण सैन्य व रक्षा सहयोग भी हुए। सूत्र बताते हैं कि इस दफे राश्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल की एक संवेदनषील रिपोर्ट के बाद आनन-फानन में मोदी की प्रस्तावित इजराइल यात्रा को टाल दिया गया। सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अगर मोदी इस वक्त इजराइल जाते हैं तो इससे उन्हें ओबामा की नाराज़गी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामेन नेतान्याहू और ओबामा के बीच तलवारें तनी हुई हैं। यह झगड़ा तब से है जब ओबामा पहली बार राश्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे थे तो नेतान्याहू ने खम्म ठोक कर उनका विरोध्ा किया था। ओबामा की हालिया फिलिस्तीनी नीति को लेकर भी इजराइल को खासी आपत्ति है। इसके अलावा नई दिल्ली स्थित अरब दूतावासों के कोई 14 राजदूत मोदी से आकर मिले थे और उनसे आग्रह किया था कि अगर भारत इजराइल के साथ इतना खुल्लम-खुल्ला प्यार की पींगे बढ़ाएगा तो अरब देषों को भी भारत से अपनी दोस्ती के बारे में सोचना होगा। सूत्र बताते हैं कि सऊदी अरब और कतर के राजदूत ने तो यहां तक चेतावनी दे डाली कि ऐसी सूरत में उन्हें सोचना पड़ सकता है कि वे भारत में निवेष करें या नहीं। यानी इन चैतरफा दबावों की वजह से मोदी की प्रस्तावित इजराइल यात्रा फिर खटाई में पड़ गई।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!