मोदी का मन |
December 01 2014 |
सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश सुधांशु ज्योति मुखोपाध्याय की पुत्री की विवाह का मौका था, लुटियंस जोन स्थित जस्टिस साहब के बंगले पर इस समारोह का आयोजन था, इस मौके पर गणमान्य अतिथियों की एक लंबी कतार देखी जा सकती थी। लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली उपस्थिति थी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो ठीक शाम के आठ बजे वहां पहुंच गए, जबकि इससे पहले जब जस्टिस मुखोपाध्याय गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे और नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री तब दोनों अंर्तसंबंधों में पेंचोखम के कई अध्याय अटके थे, पर मोदी उन तमाम गिले-शिकवों को भुलाकर वहां पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एच.एल.दत्तू समेत पूरा सुप्रीम कोर्ट ही जैसे इस मौके पर मौजूद था। विभिन्न हाई कोर्ट के कई चीफ जस्टिस की मौजूदगी भी इस समारोह में देखी गई। अटॉर्नी जरनल मुकुल रोहतगी, पूर्व कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद, कांग्रेसी खेमे से तीनों वकील यानी पी.चिदंबरम, सलमान खुर्शीद और अभिषेक मनु सिंघवी की तिकड़ी वहां मौजूद थी, तो केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह संघ के करीबी अप्रवासी भारतीय अंशुमान मिश्र के साथ एक कोने में तल्लीनता से बतियाते नजर आए। |
Feedback |