एनडीए गठबंध्ान को मोदी का सहारा

October 06 2015


बिहार के जनमत सर्वेक्षणों के नतीजों से टीम शाह के हौंसले बम-बम हैं, अमित शाह को इस बात का बखूबी इल्म है कि भाजपा अपनी 160 सीटों पर अच्छी लड़ाई लड़ रही है, चुनांचे शाह की असली चिंता बिहार में अपने गठबंधन साथियों के प्रदर्शन को लेकर है। गठबंधन दलों के संभावित प्रदर्शन का आकलन करने के लिए शाह ने अब तक 3 सर्वे करवाए हैं। इन तीनों सर्वे में एनडीए के घटक दलों को 24, 27 और 30 सीटें मिलती दिखायी गई हैं, जबकि गठबंधन दलों के हिस्से कुल 83 सीटें आबंटित हैं। सो, अब शाह ने मोदी से आग्रह किया है कि वे सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के लिए भी रैली करें, सो आने वाले दिनों में मोदी की रैली रामचंद्र पासवान के विध्ाानसभा सीट, मांझी की सीट और उपेंद्र कुशवाहा के उम्मीदवारों के लिए भी हो सकती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!