मोदी का वैश्विक इफेक्ट

November 02 2014


मोदी के दिल्ली की गद्दी पर काबिज होते ही योग व अध्यात्म की वैश्विक स्तर पर पूछ बढ़ गई है। प्रतिष्ठित हावर्ड यूनिवर्सिटी ने योग पर शोध के लिए एक अलग विभाग का गठन कर दिया है। एक अनिवासी भारतीय डॉक्टर ऋषभ मिश्र को इस विभाग का प्रमुख बनाया गया है। युनाइटेड नेशंस अंतरर्राष्टीय योग दिवस को बड़े पैमाने पर प्रचारित-प्रसारित करने के लिए पहले ही कमर कस चुका है। इटली में आने वाले दिनों में आयुर्वेद पर एक बड़ी कांफ्रेंस होने जा रही है। दत्तात्रेय होसबोले के नेतृत्व में संघ के कई प्रमुख नेताओं की टीम पहले से यूरोप में हिंदुत्व का अलख जगा रही है। राम वैद्य जैसे संघ के नेता लंबे समय तक लंदन में काम करते रहे हैं। वर्जिन एटलांटिक के मालिक रिचर्ड ब्रैन्सन संघ की विचारधारा से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने बीफ (गोमांस) पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर डाली है। ब्रैन्सन कहीं न कहीं मोदी से भी बेतरह प्रभावित दिखते हैं, ब्रैन्सन का मानना है कि बीफ को बैन करना पर्यावरण की दृष्टि से भी अनुकूल रहेगा। क्योंकि यह इको-फे्रंडली नहीं है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!