मोदी की ऑस्टे्रलिया यात्रा

November 02 2014


मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा को उनकी पूर्व की अमरीका यात्रा से भी ज्यादा वृहद और व्यापक बनाने की तमाम तैयारियों को पंख लग गए हैं। मोदी जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए चार दिनों के लिए आस्ट्रेलिया जा रहे हैं। मोदी की इस पूरी यात्रा को एक ‘पॉवर पैक’ इवेंट में तब्दील करने की पूरी योजना है, आस्ट्रेलिया के चार बड़े शहर यानी सिडनी, मेलबर्न, ब्रिसबेन और कैनबरा में चार बड़े कार्यक्रम रखे गए हैं। सिडनी के ओलंपिक पार्क में मोदी वहां रहने वाले भारतीय समुदाय से रूबरू होंगे। इस कार्यक्रम में 21 हजार से ज्यादा भारतवंशियों के मौजूद रहने की संभावना जताई जा रही है और कई मायनों में इस कार्यक्रम की रूपरेखा अमरीका के ‘मेडीसन स्वॉयर’ के कार्यक्रम से भी बड़ी रखने की चेष्टा हुई है। राम माधव और उनकी टीम मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा को बहुत पहले से ही ऐतिहासिक बनाने की कोशिशों में जुटी है, इसके लिए वहां विशेष रूप से ‘इंडो-ऑस्ट्रेलिया कम्यूनिटी फाऊंडेशन’ का गठन हुआ है, जो लोगों को सिडनी सुपरडोन कार्यक्रम के लिए पिछले कई दिनों से पंजीकृत करने में जुटा है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टॉनी एबॉट मोदी का स्वागत कैनबरा के अलावा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भी करेंगे, जहां 500 विशिष्ट अतिथियों को मोदी के सम्मान में दिए गए डिनर में बुलाया गया है। कैनबरा में मोदी ऑस्ट्रेलियाई संसद को भी संबोधित करेंगे, यह पहला मौका है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री को ऐसा अवसर प्राप्त हुआ है। कोई 28 वर्ष पूर्व जब तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गए थे, तब तस्वीर कुछ और थी। वैसे भी ऑस्ट्रेलिया को अपने लिए भारत के रूप में एशियाई उप महाद्वीप में एक दोस्त की तलाश है, जो वहां की अर्थव्यवस्था को ड्रैगन (चीन) के चंगुल से आजादी दिला सके। वहीं ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीयों को भी लंबे समय से मोदी जैसे किसी तारणहार की आवश्यकता थी, जो उन्हें वहां के नस्ली-भेदभाव से मुक्ति दिला सके।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!