मोदी बनाम गांधी

June 10 2013


अडवानी कैंप के जो लोग अलग-अलग बहानों की आड़ में गोवा नहीं पहुंचे, मोदी इस बात से असहज नहीं। दरअसल मोदी की असली चिंता यूपी को लेकर है, जहां का प्रभार उन्होंने सबसे लड़-झगड़ कर अपने खास सिपहसालार अमित शाह को दिलवाया है। मोदी जानते हैं कि यूपी के परिप्रेक्ष्य में कौन-कौन सा नेता कितना महत्त्वपूर्ण है। वे यह भी जानते हैं कि नई पीढ़ी का एक नौजवान नेता वरूण गांधी न सिर्फ यूपी की नब समझता है, बल्कि वहां की सियासी हवा बदलने की कूवत भी रखता है। सो, वरूण गांधी के विदेश रवाना होने के चार दिन पहले मोदी ने वरूण से बात की और उन्हें गांधीनगर आने का न्यौता दिया। यह मुलाकात शायद वरूण के विदेश से वापिस लौटने के बाद हो। वरूण सपत्नीक चार जून को स्विट्जरलैंड गए हैं, एक सप्ताह बाद वे वहां से लंदन पहुंचेंगे, तब तक उनकी मां मेनका गांधी भी लंदन पहुंच चुकी होंगी और यह परिवार अगला एक सप्ताह साथ लंदन में छुट्टियां बिताकर 18 जून को भारत लौट आएगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!