कृष्णपाल से नाराज मोदी

November 15 2014


नरेंद्र मोदी कृष्णपाल गुर्जर से खासे नाराज बताए जाते हैं, कृष्णपाल विरोधी गुट का दावा है कि इस विधानसभा चुनाव में फरीदाबाद के तिगांव से अपने पुत्र को पार्टी टिकट नहीं मिलने से नाराज कृष्णपाल ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया है। वहीं इन चुनावों में जब भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो गुर्जर ने पार्टी की सीनियर नेता सुषमा स्वराज द्वारा मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर अपना नाम चलवाया। पर पार्टी हाईकमान ने उनके नाम पर विचार करने की जहमत भी नहीं उठाई। हां, पार्टी ने इस बात का विश्लेषण अवश्य किया है कि इस हालिया विधानसभा चुनाव में गुर्जर ने पार्टी की कितनी मदद की है, तो पता चला कि कृष्णपाल के अपने गृह क्षेत्र मेवला-महाराजपुर में भाजपा को मात्र 16 वोट मिले और उससे जुड़े 7 गुर्जर बहुल गांवों को मिलाकर भाजपा को मिले कुल वोट 146 थे। सो, मोदी इन्हें अपने मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाना चाहते थे, पर जम्मू-कश्मीर आसन्न विधानसभा चुनाव में गुर्जर मतदाताओं के महत्त्व को समझते हुए मोदी ने फिलवक्त इनका विभाग बदल दिया है। इनकी किस्मत का असल फैसला जम्मू-कश्मीर चुनावों के अंतिम नतीजे में आने के बाद होगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!