मोदी के निशाने पर न्यूज़ ट्रेडर्स

May 11 2014


मॉगर्न स्टेनले के रूचिर गुप्ता पिछले 9-10 वर्षों से भारत के हर चुनाव का गहन विश्लेषण व अध्ययन के लिए देशी-विदेशी पत्रकारों के एक दल को यहां की जमीनी हकीकत जानने के लिए सुदूर इलाकों तक ले जाते रहे हैं। आम चुनाव 2014 के दौरान भी रूचिर देशी-विदेशी पत्रकारों की एक टोली को बिहार व यूपी के चुनावी दौरे पर ले गए, इस टोली में सुमन दुबे, प्रणय रॉय, शेखर गुप्ता, एम.के.वेणु जैसे भारतीय पत्रकार भी शामिल थे, जब पत्रकारों का यह दल बिहार के हाजीपुर पहुंचा तो वहां रामविलास पासवान के समर्थन में नरेंद्र मोदी की एक पब्लिक रैली आहूत थी। इन पत्रकारों की टोली को मोदी की सभा में सबसे आगे की पांत में बिठाया गया, जैसे ही मोदी अपना भाषण समाप्त करने वाले थे उनकी नज़र आगे की पंक्ति में बैठे प्रणय रॉय और शेखर गुप्ता पर पड़ गई, इन्हें देखते ही मोदी ने फिर से माइक संभाल ली और जनता की ओर मुखातिब होकर बोले-‘इन मीडिया टे्रडर्स से बच कर रहना।’ सकते में आ गई यह टोली और बनारस पहुंचकर सीधे अमित शाह के पास पहुंची और उनसे मिल कर तमाम तरह की सफाई देने लगी। अमित शाह ने इन्हें दिलासा दिलाया कि मोदी साहब कभी ‘बदले और दुर्भावना’ की राजनीति से काम नहीं करते।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!