फेसबुकिंग आइडिया को मोदी की ना

September 27 2015


फेसबुक प्रमुख मार्क ज़करबर्ग जब मोदी से मिलने नई दिल्ली आए थे तो उन्होंने तब बड़ी-बड़ी बातें की थीं। सो, इस बात से प्रेरित होकर अपनी अमेरिका यात्रा से पूर्व मोदी ने सीध्ो ज़करबर्ग से बात कर उनसे अनुरोध किया कि जब वे अमेरिका आएं तो ज़करबर्ग उनके सम्मान में एक डिनर आयोजित करे, जिसमें साइबर वल्र्ड की कुछ नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया जाए। सूत्र बताते हैं कि मोदी ने इसके लिए खासतौर पर सुंदर पिचाई का नाम भी लिया। पर ज़करबर्ग चाहते थे कि मोदी उनके फेसबुक कार्यालय का प्रयोग करें, वहां एक छोटा सा लेक्चर दें और फेसबुक में उच्च पदों पर कार्यरत भारतीयों से सीध्ाा संवाद स्थापित करें। किसी वजह से मोदी को ज़करवर्ग का यह फेसबुकिया आइडिया पसंद नहीं आया और उन्होंने फाॅच्र्यून500 लीडरों से मिलना ही ज्यादा बेहतर समझा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!