मीडिया प्रेमी हुए मोदी सरकार के मंत्री

May 26 2020


लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर पहले ही मोदी सरकार की खासी किरकिरी हो चुकी है, अब इस मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखने के लिए केंद्रीय मंत्री अखबारों में अपना इंटरव्यू छपवा रहे हैं। उदाहरण के तौर पर इस कड़ी में मोदी सरकार के सीनियर मंत्री नितिन गडकरी, प्रकाश जावडे़कर, डा. हर्षवर्द्धन, निर्मला सीतारमण आदि ने कई अखबारों से बातचीत की है। इसके अलावा मंत्रिगण इस मुद्दे पर लगातार ट्वीट भी कर रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्षों को भी यह जिम्मा सौंपा गया है कि वे कोरोना संकट से निबटने के मोदी सरकार के प्रयासों को मीडिया व जनता के समक्ष बढ़-चढ़ कर पेश करें साथ ही विपक्ष की पोल भी खोलें। सो, जहां दिल्ली में मनोज तिवारी केजरीवाल की नाक में दम कर रहे हैं, वहीं राजस्थान में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया बस स्कैम मुद्दे पर कांग्रेस को घेर रहे हैं। सरकार के मंत्री और भगवा संगठन के नेता बढ़-चढ़ कर श्रमिक स्पेशल ट्रेन, मुफ्त अनाज, मनरेगा में ग्रामीण रोजगार की गारंटी जैसे मुद्दों की राग अलाप रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!