नोटबंदी पर अब पीएम संसद में गरजेंगे, चूंकि…

December 01 2016


सियासी हलकों में यह खबर खूब जोर से उड़ी कि पीएम शुक्रवार को राज्यसभा में नोटबंदी पर बयान देंगे, कई न्यूज़ चैनलों व समाचार एजेंसियों ने नादानी में यह खबर लपक ली और शुक्रवार शाम तक कयासों की शक्ल पा चुकी यह खबर सोशल मीडिया पर भी धमाचौकड़ी मचाती रही, पर ऐसा हुआ नहीं। पीएमओ से जुड़े एक सूत्र की बातों पर अगर यकीन किया जाए तो नोटबंदी पर जनता का मिज़ाज भांपने और उनकी नब्ज़ को परखने के लिए पीएमओ ने आनन-फानन में अपने 80 विश्वासपात्र अफसरों की एक टीम गठित की और ये सदस्य जनता का मूड भांपने अलग-अलग राज्यों के लिए रवाना हो गए। उम्मीद जताई जा रही है कि ये सभी अफसर शनिवार तक दिल्ली वापिस लौट कर अपनी-अपनी रिपोर्ट से पीएमओ को बावस्ता कर देंगे, फिर शनिवार व रविवार को एक कोर टीम इन रिपोर्ट का विवेचन करेगी। प्रधानमंत्री देश के मूड को भांपने के बाद संसद में दिए जाने वाली अपनी स्पीच की तैयारी करेंगे और विपक्ष की मांग को सिर-आंखों पर उठाए सोमवार या मंगलवार को नोटबंदी पर संसद में अपना बयान दे सकते हैं। बाहर शोर बहुत है, चुनांचे पीएम के मन के ठहरे सन्नाटों को यह शोर बारंबार ललकार रहा है, इस चुनौती को स्वीकार करने से पूर्व पीएम अपने को ठीक से तैयार कर लेना चाहते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!