शाह की आह असर होने तक

June 29 2014


पार्टी में कई कोनों से उठ रहे असंतोष के स्वरों को दरकिनार करते नरेंद्र मोदी ने अपने सबसे भरोसेमंद अमित शाह की बतौर पार्टी अध्यक्ष ताजपोशी की इबारत को अंतिम रूप दे दिया है। जब कि संघ व पार्टी के कई प्रमुख नेतागण नहीं चाहते थे कि भाजपा व केंद्र सरकार का इस कदर गुजरातीकरण हो। इन नेताओं का कहना था कि भाजपा एक गोबरपट्टी की पार्टी है सो, हिंदी भाषी इलाकों की भावनाओं को स्वर मिलने चाहिए, इस पर मोदी का कहना था कि ‘अटल जी भले ही मध्य प्रदेश में जन्में हों, पर उनको लोगों ने हमेशा यूपी वाला माना है,’ इसी तर्ज पर मोदी खुद को भी यूपी वाले के तौर पर शुमार करवाना चाहते हैं, चूंकि वे यूपी के वाराणसी से सांसद हैं। सो आने वाले दिनों में अमित शाह के नाम की घोषणा मुमकिन है, उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि शाह अपनी कोर टीम में राज्यों के भगवा क्षत्रपों को एक महती भूमिका देंगे, और जिन छह राज्यों में हालिया दिनों में चुनाव होने हैं, वे अपना सारा ध्यान अभी उन राज्यों पर केंद्रित करेंगे। मोदी से जुड़े सूत्र यह भी दावा करते हैं कि बहुत संभव है कि मोदी अपने मंत्रिमंडल का फेरबदल और भाजपा अपने नए अध्यक्ष की घोषणा एक-दो राो के अंतराल में करे। सात जुलाई से संसद का बजट सत्र आरंभ होना है सो, मुमकिन है कि यह दोनों उपक्रम या तो बजट सत्र आरंभ होने से पहले या फिर बजट पेश होने के बाद जब सत्र-अवकाश होता है, तब मोदी अपने मंत्रिमंडल फेरबदल कोर् मूत्त रूप दें।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!