मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए तैयार है मोदी विजन

August 14 2013


जिस नरेंद्र मोदी को कांग्रेस और उनके समर्थित दल 2002 के गुजरात दंगों के प्रतिनायक बनाने पर तुले हैं, वहीं मोदी देश के मुसलमानों को लेकर अपना महत्त्वाकांक्षी विान डाक्यूमेंट लेकर सामने आ रहे हैं। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी की अध्यक्षता में मोदी ने एक टीम गठित की है और यह टीम ‘विान डाक्यूमेंट फॉर इंपावरमेंट ऑफ माइनारिटीा’ लेकर आ रही है। जैसाकि स्वयं मुख्तार अब्बास नकवी पंजाब केसरी के साथ अपनी एक खास बातचीत में स्वीकार करते हैं कि ‘हम मुस्लिम समाज के तुष्टिकरण नहीं, अपितु उनके सशक्तिकरण की बात कर रहे हैं, और हमारा सबसे ज्यादा ध्यान मुस्लिम समुदाय के राजनैतिक सशक्तिकरण को लेकर है। अपने विान डाक्यूमेंट में हम देश के मुसलमानों से वादा करने जा रहे हैं, अगर हम सत्ता में आए तो इसकी एक एटीआर (एक्शन टेकन रिपोर्ट) लेकर आएंगे कि हमने मुसलमानों से क्या वायदे किए थे और कितने पूरे कर पाए हैं।’ नकवी यह भी बताते हैं कि ‘हम चुनाव से ऐन पहले यूपीए सरकार पर एक चार्जशीट भी दाखिल करने जा रहे हैं कि कांग्रेस के राज में अब तक अल्पसंख्यकों का कितना राजनैतिक शोषण हुआ है। चर्ााशीट इसका एक पूरा सम्यक दस्तावो होगा। चर्ााशीट तैयार करने की टीम में मेरे अलावा गोपीनाथ मुंडे, रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमण शामिल हैं। यह चर्ााशीट एक तरह से कांग्रेस की नाकामियों का एक ‘ब्लैक पेपर ‘होगा।’ नकवी दावा करते हैं कि ‘देश के मुसलमानों से जो हम वायदे कर रहे हैं वह हमारे लिए सिर्फ चुनावी चौपाल की चक्कल्लस नहीं हैं, बल्कि हम इसे ईमानदारी के साथ हकीकत में बदलना चाहते हैं।’
मुख्तार अब्बास नकवी बताते हैं कि ‘इस विान डाक्यूमेंट में नरेंद्र मोदी की खास दिलचस्पी है। उन्होंने गुजरात में कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं, मसलन गुजरात के हर पुलिस थाने में जरूरी रूप से एक से लेकर तीन मुस्लिम पुलिस अफसर तैनात हैं। गुजरात इस मामले में देश का एकमात्र ऐसा राज्य बन गया है, जो पिछले 6 वर्षों से इस प्रैक्टिस को बनाए हुए है। इसके अलावा गुजरात के लोकल बॉडीा में 150 से ज्यादा चुने हुए मुस्लिम जनप्रतिनिधि हैं।’ हालांकि नकवी मानते हैं कि ‘ऐसा नहीं है कि सिर्फ एक विान डाक्यूमेंट आ जाने से देश के सारे मुसलमानों की सोच भाजपा के प्रति बदल जाएगी। पर हम अपनी ओर से एक ईमानदार कोशिश कर रहे हैं।’ नकवी बताते हैं कि ‘उनकी अध्यक्षतावाली विान डाक्यूमेंट टीम में सैय्यद शाहनवाज हुसैन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अब्दुल राशिद अंसारी, तनवीर अहमद, जे.के.जैन, और जॉर्ज कुरियन जैसे लोग शामिल हैं। यह कमेटी अपने विान डाक्यूमेंट में मुसलमानों के शैक्षिक पिछड़ेपन, सामाजिक-आर्थिक रूप से उनके हाशिए पर होने, उनकी असुरक्षा और उनके राजनैतिक सशक्तिकरण के अभाव को चिन्हित कर रही है। यह कमेटी भारतीय मुसलमानों के तमाम समस्याओं का अध्ययन कर रही है और उसके एक सम्यक विवेचन की चेष्टा कर रही है कि अगर मोदी के नेतृत्व में भाजपा सत्ता में आई तो मुसलमानों को लेकर इस सरकार का नारिया क्या होगा।’
नकवी देश के मुसलमानों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहते हैं कि ‘सन 1984 से पहले जो देश में सिख भाईयों को लेकर माहौल बना हुआ था, आज वैसा ही मुस्लिम नौजवानों के साथ है। उन्हें शक की निगाहों से देखा जा रहा है। उनके लिए नौकरी के अवसर कम होते जा रहे हैं और पाक समर्थित घटनाओं में जिस रफ्तार से वृध्दि हो रही है उनके प्रति समाज का नारिया उतना ही ज्यादा जटिल होता जा रहा है।’ नकवी यूपीए सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहते हैं कि ‘यह सरकार सिर्फ मुसलमानों का हितैशी होने का दिखावा भर करती है, नहीं तो क्या वजह थी कि यूपीए-1 के कार्यकाल में अल्पसंख्यक मंत्रालय गठित हो जाने के बाद साढ़े तीन साल तक तो उसे ऑफिस ही नहीं मिला, यूपीए-2 कार्यकाल में जब उनकी विदाई की बेला आ गई है तो अल्पसंख्यक कल्याण योजना की समीक्षा के लिए पिछले दो-तीन दिनों में कमेटी गठित की जा रही है। मैं कांग्रेस के कर्णधारों से पूछना चाहता हूं कि जब देश में 150 से ज्यादा जिले मुस्लिम दबदबे वाले चिन्हित हुए हैं और उन्हें प्रधानमंत्री ने अपना 15 सूत्री कार्यक्रम भी दे दिया, तो अब तक इन कार्यक्रमों को कितना अमलीजामा पहनाया जा सका है इसकी कभी समीक्षा क्यों नहीं हुई?’ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नकवी देश के मुसलमानों को यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि वे नरेंद्र मोदी के प्रति अपना नारिया बदलें, क्योंकि मुसलमानों के कल्याण को लेकर मोदी का विान कहीं ज्यादा बड़ा और व्यापक है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!