सारदा से डरे मित्रा

November 25 2014


तृणमूल के राज्यसभा सांसद श्रृंजय बोस के सारदा चिटफंड घोटाले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद पार्टी के 6 अन्य नेताओं पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है और इसकी आंच शनै:शनै: दीदी तक भी पहुंच रही है। परिवहन मंत्री मदन मित्रा से सीबीआई पहले भी पूछताछ कर चुकी है, श्रृंजय की गिरफ्तारी से मित्रा इतने डर गए कि कोलकाता बेलव्यू अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हो गए। सीबीआई ने डॉक्टरों को हड़काया कि अगर मित्रा स्वस्थ पाए गए तो डॉक्टरों पर भी कार्यवाई होगी, घबराए डॉक्टरों ने अगले ही दिन मित्रा को आईसीयू से शिफ्ट कर दिया। परेशान मित्रा अब एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। पर सवाल उठता है कि आखिरकार बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी!

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!