बाबा का चमत्कारी त्रिकूट काढ़ा

May 26 2020


देश जब कोरोना संकट से इस कदर जूझ रहा है तो ऐसे में हमारे तारणहार बाबा रामदेव की अनुपस्थिति कहीं शिद्दत से देशवासियों को खल रही थी। पर बाबा की दिक्कत है कि इन दिनों वे योग गुरू से कहीं ज्यादा बिजनेस गुरू हो गए हैं। सो, पिछले दिनों अचानक से बाबा अपने एक बड़े बिजनेस प्लॉन के साथ अवतरित हो गए। बारी थी मध्य प्रदेश की, वहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और राज्य के तमाम मेडिकल अफसर एक वीडियो कांफ्रेंसिंग की मदद से बाबा के समक्ष हाजिर थे। सबसे पहले बाबा ने शिवराज सरकार की तारीफों के पुल बांधे कि कोरोना से लड़ने के लिए राज्य सरकार के प्रयास अतुलनीय रहे हैं। जबकि सच तो यह है कि महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश ही एक ऐसा राज्य है जहां कोविड-19 तेजी से अपने पांव पसार रहा है। सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में अव्वल रहने वाला इंदौर और राज्य की राजधानी भोपाल में एक दिन में रिकार्ड केस दर्ज हुए हैं। फिर बाबा ने दावा किया कि उनके पतंजलि ने कोरोना से लड़ने के लिए एक चमत्कारी काढ़ा त्रिकूट विकसित किया है, जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बेजोड़ है। अब मध्य प्रदेश सरकार राज्य के निवासियों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प जान पड़ती है, सरकार की कोशिश है कि कैसे जल्द से जल्द राज्य के दो करोड़ लोगों तक इस चमत्कारी काढ़ा को पहुंचाया जाए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!