पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगी |
November 02 2016 |
मुकेश अंबानी के बच्चे पुत्र आकाश व बेटी ईशा जब येल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे और छुट्टियों में घर आते थे और कंप्यूटर पर जब काम करते थे तो अपने पिता से अक्सर भारत में इंटरनेट की स्पीड को लेकर शिकायत करते थे। देश के सबसे अमीर पिता अपने बच्चों को कुछ खास देना चाहते थे, सो उन्होंने अपने बच्चों के लिए ’जियो’ की कल्पना की और इस कंपनी को मूर्त्त रूप देने में बहुत कुछ दांव पर लगा दिया। मुकेश अंबानी चाहते थे कि उनके बच्चे ही इस कंपनी का कामकाज देखें और इसे एक नई ऊंचाईयों तक ले जाएं। पर पिछले दिनों पुत्री ईशा ने अपने पिता के समक्ष इच्छा व्यक्त की है कि वह और पढ़ना चाहती है और अपना मास्टर्स पूरा करना चाहती हैं। ईशा ने इसके लिए दो विकल्प चुने हावर्ड या स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी। पर मुकेश चाहते हैं कि उनकी बेटी अपनी आगे की पढ़ाई के लिए हावर्ड जाएं। जहां चंदा कोचर की बेटी पहले से पढ़ रही हैं, और बराक ओबामा की पुत्री भी वहां एक कोर्स ज्वॉइन करने के लिए जाने वाली हैं। |
Feedback |