अनुराग से नाराज़गी |
March 13 2016 |
हिमाचल भौच्चक है कि दो राजनैतिक परिवारों की व्यक्तिगत लड़ाई में भारत-पाकिस्तान के टी-ट्वेंटी का मैच धर्मशाला की झोली से फिसल कर कोलकाता की झोली में जा गिरा है। सूत्र बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की नाराज़गी अनुराग ठाकुर से इस बात को लेकर ज्यादा है कि वे क्रिकेट मैच को भी हिमाचल में पार्टी इवेंट बना देते हैं, जब भी वहां कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होता है अनुराग के सौजन्य से पूरा शहर बड़े-बड़े होर्डिंग्स-बैनर से पट जाता है, जिसमें पिता-पुत्र (धूमल-अनुराग) की बड़ी-बड़ी तस्वीरें होती है। वीरभद्र की असल दिक्कत भी यही है कि अनुराग क्रिकेट मैच से भी राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश करते हैं। अनुराग से अनुराग रखने वाला कोई उन्हें यह बात समझाता क्यों नहीं है? |
Feedback |