मीडिया कंपनी बिकने की कगार पर

March 19 2017


कांग्रेस व सत्ता पक्ष के लिए सदैव कदमताल करने वाला देश का एक बड़ा अखबार समूह अब बिकने की कगार पर आ पहुंचा है। इस समूह की मालकिन जब पिछले दिनों देश के सबसे शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी से एक प्रस्ताव के साथ मिलीं, तब से ही अटकलें लगने लगी थी कि इस अखबार समूह का अधिग्रहण शीघ्र ही अंबानी ग्रुप करने जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि अभी सारा मसला प्राइज को लेकर अटका पड़ा है। सूत्र बताते हैं कि अंबानी समूह इस मीडिया ग्रुप के शेयरों को बाजार भाव के हिसाब से इसकी पूरी कीमत तय करना चाह रहा है, जबकि मीडिया समूह अपने गुडविल, नाम व ब्रांड की एक बड़ी कीमत चाहता है। फिलहाल यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते की भेंट चढ़ गया है। इसी बीच इस मीडिया समूह की मालकिन ने एक नई स्टार्टअप कंपनी लॉन्च कर ज्यादा पगार पाने वाले पत्रकारों, संपादकों व प्रोफेशनल्स को अपने इस नई कंपनी में नौकरी दे दी, भले ही वे काम अपना पुराना ही करते रहें। उम्मीद की जा रही है कि इससे मीडिया समूह के मुनाफे का अनुपात बढ़ेगा और मार्केट में उनके शेयरों की कीमत भी उस अनुपात में कुलांचे मारेगी। किसी भी स्टार्टअप कंपनी को शुरुआती पांच वर्षों में टैक्स में छूट मिलती है और इस मीडिया कंपनी को इस बात का भी फायदा मिलेगा और जैसे ही मीडिया कंपनी के शेयर मार्केट में ठीक-ठाक कीमत पर पहुंच जाएंगे, अंबानी संग इसको नए सिरे से परिभाषित किया जा सकेगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!