माया का कोविंद कनेक्शन |
July 26 2017 |
बसपा नेत्री मायावती के राज्यसभा से इस्तीफे का कनेक्शन क्या रामनाथ कोविंद के देश के नए राष्ट्रपति बनने से है? हो भी सकता है, क्योंकि कोविंद देश के पहले दलित राष्ट्रपति हैं जो उत्तर भारत से ताल्लुकात रखते हैं, इससे पहले जो दलित राष्ट्रपति के आर नारायणन हुए वे दक्षिण भारत से थे। इस बार यूपी में जो भाजपा को बंपर जीत मिली उसमें दलित वोटरों की भी एक निर्णायक भूमिका थी जिन्होंने थोकभाव में भाजपा को वोट दिए। वैसे भी संघ और भाजपा को विरोधी दलों ने सदैव ’एंटी दलित’ करार दिया है सो, मोदी का यह मास्टर स्ट्रोक कई मायनों में अलहदा था, उन्होंने कोविंद को राश्ट्रपति बनवा कर न केवल दलितों के लिए ’थैंक्स गिविंग’ का उपक्रम साधा, बल्कि मायावती की जड़ों में भी मट्ठा डालने का काम किया है। और आने वाले कर्नाटक, गुजरात, हिमाचल विधानसभा चुनावों में इसकी धमक सुनी जा सकती है। |
Feedback |