माया-मुलायम का महागठबंधन |
March 28 2017 |
मुलायम परिवार के हवाले से खबर मिली है कि पिछले दिनों मायावती के करीबियों में शुमार होने वाले सतीश मिश्र और मुलायम सिंह के बीच कोई एक घंटे की बैठक हुई। कहना न होगा कि सपा व बसपा ये दोनों ही दल यूपी के हालिया चुनाव परिणामों से हतप्रभ हैं। इन दोनों दलों के सूरमाओं को अब ऐसा लगने लगा है कि अगर अब भी ये न चेते तो 2019 में इनका राज्य से कहीं सूपड़ा न साफ हो जाए। सो, ये दोनों ही दल बिहार की तर्ज पर यूपी में भी एक महागठबंधन बनाना चाहते हैं। सूत्र बताते हैं कि इस बारे में स्वयं मुलायम ने अपनी पहल से बसपा सुप्रीमो मायावती से बात की, इसके बाद बहिन जी ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर मिश्र को नेताजी से मिलने के लिए भेजा। दोनों ही इस बात पर सहमत दिखे कि तमाम आपसी वैर-भाव को भुलाकर अब सपा-बसपा को एक हो जाना चाहिए। सूत्र बताते हैं कि तब मिश्र ने यह चिंता जताई कि अगर बहिन जी ऐसा कोई कदम उठाती हैं तो उन पर सीबीआई के कई और केस बना दिए जाएंगे, मुलायम का पुराना पहलवान जाग उठा, बोले-’इससे कहीं ज्यादा मुकदमे तो मेरे ऊपर हैं।’ मिश्र मान गए, बोले ’इस पूरे गठबंधन की रूप रेखा में अमर सिंह की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए,’ मुलायम ने कहा-’तथास्तु’। |
Feedback |