मंसूबा-ए-महबूबा |
April 12 2015 |
भले ही जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने अपनी पुत्री महबूबा मुफ्ती के मोदी कैबिनेट में शामिल होने की अटकलों पर यह कहते हुए विराम लगा दिया हो कि ‘महबूबा केंद्र में मंत्री नहीं बनेंगी’। पर सूत्र बताते हैं कि अंदरखाने से भाजपा और पीडीपी में बातचीत जारी है, मसला सिर्फ ‘कैबिनेट’ व ‘स्वतंत्र प्रभार’ को लेकर अटका है। एक ओर जहां पीडीपी अपने लिए कैबिनेट मंत्री का पद मांग रही है तो अमित शाह के नेतृत्व वाली भाजपा उन्हें राज्य मंत्री, ‘स्वतंत्र प्रभार’ ऑफर कर रही है। |
Feedback |