माने ना मनाली |
October 06 2015 |
उत्तराखंड के उत्तरापेक्षी मुख्यमंत्री हरीष रावत अपने दो विधायकों के साथ पिछले दिनों दिल्ली में अपने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंचे। षुरूआत के 10-15 मिनट राहुल बस कुल्लू-मनाली की विषिश्टता और उसके अनुपम सौंदर्य पर बोलते रहे। राहुल ने यह भी बताया कि मनाली तो उनकी दादी को भी बहुत प्रिय था, उन्हें और प्रियंका को भी यह जगह बहुत पसंद है। राहुल ने जोर देकर रावत से कहा कि कुल्लू-मनाली को विष्व स्तर के पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाना चाहिए, अगर पर्यटक इतनी बड़ी तादात में गोवा जा सकते हैं तो फिर मनाली क्यों नहीं? रावत राहुल के इस मनाली प्रेम से अभिभूत हुए बिना नहीं रह सके, फिर उन्होंने से धीरे से कहा कि वे उनकी भावनाओं को हिमाचल के मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह तक पहुंचा देंगे और यह भी इत्तला कर देंगे कि इस बाबत वे आपसे बात कर लेंगे। सूत्र बताते हैं कि जब राहुल को अपनी गलती का अहसास हुआ तो फौरन इसके पांच मिनट के अंदर उन्होंने यह मीटिंग समाप्त कर दी। |
Feedback |
October 7th, 2015
Thanks for this news. Why not MSM publish such news? heck with it. i know the answer anyway.