ममता की नज़र तीरथ पर

June 06 2021


उत्तराखंड के नए नवेले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सांस लेने की फुर्सत नहीं मिल रही है। अपनी लोकसभा की सदस्यता छोड़ अभी ताजा-ताजा मुख्यमंत्री बने हैं, पर इस 10 अगस्त तक उन्हें विधानसभा का चुनाव भी जीतना है, तभी वे आगे भी राज्य के सीएम बने रह सकते हैं। फिर अगले ही वर्ष राज्य को विधानसभा चुनाव में भी जाना है यानी कि तीरथ को तब एक चुनाव और लड़ना होगा। वहीं नंदीग्राम से चुनाव हार चुकीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी 6 महीने के अंदर राज्य की किसी सीट से विधानसभा चुनाव जीतना होगा। हालांकि दीदी के मार्ग को आसान बनाने के लिए कोलकाता के भवानीपुर के टीएमसी विधायक शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पर टीएमसी को चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर सदैव शंका रही है कि अगर आयोग ने कोरोना का हवाला देकर राज्य में 6 महीने के अंदर चुनाव ही नहीं कराए तो फिर दीदी का क्या होगा? पर अब तीरथ सिंह रावत पर तृणमूल की निगाहें टिकी हैं जहां के सीएम को भी 10 अगस्त से पहले निर्वाचित होना है, सो अगर उत्तराखंड का चुनाव नहीं टला तो फिर बंगाल का कैसे टाला जा सकता है। सो, रावत के नाम पर ही दीदी का तीरथ हो जाएगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!