| ममता का पटेल कनेक्शन |
|
August 23 2014 |
|
सूत्र बताते हैं कि ममता बनर्जी के इतने भारी-भरकम प्रतिनिधिमंडल को होस्ट करने का बीड़ा सिंगापुर की चांगी एयरपोर्ट कंपनी ने उठाया था, क्योंकि बंगाल के कम्युनिस्ट शासनकाल के दौर में बुद्धदेव भट्टाचार्य के प्रयासों से दुर्गापुर के पास बर्द्धमान में एक बड़ा एयरपोर्ट ‘औडल’ को डेवलप करने का टेंडर चांगी एयरपोर्ट ऑथरिटी को मिला था, तब विपक्षी नेता की हैसियत से ममता बनर्जी ने इस प्रोजेक्ट के विरोध में अलख जगा रखी थी। बंगाल में चांगी की सहयोगी कंपनी उत्सव पारिख की है, उत्सव पूर्व में एक शेयर ब्रोकर रह चुके हैं, और इनके बेटे की शादी प्रफुल्ल पटेल की बेटी के साथ हुई है, और चांगी और उत्सव पटेल का जब समझौता हुआ था उस वक्त प्रफुल्ल पटेल यूपीए-2 सरकार में नागरिक विमानन मंत्री थे, चुनांचे इस सौदे में प्रफुल्ल की दिलचस्पी सहज समझी जा सकती है। ममता के शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल से निजी ताल्लुकात रहे हैं, सो उन्हें सिंगापुर यात्रा के लिए राजी करने में जाने अनजाने दोनों समधियों की महती भूमिका हो सकती है। वहीं बीजेपी ममता की सिंगापुर यात्रा को और नजरिए से देखती है, भगवा पार्टी को लगता है कि सारदा चिट फंड घोटाले के 2 हजार करोड़ रुपयों को ‘रूट’ करने का यह एक तरीका भी हो सकता है, भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह इस बाबत एक बयान भी दे चुके हैं। सो, ममता की सिंगापुर यात्रा से बंगाल की राजनीति में एक बड़ा भूचाल आ सकता है। |
| Feedback |